जमुई. जिला मुख्यालय स्थित आर्य मंदिर परिसर में रविवार को विधायक श्रेयसी सिंह को बिहार मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की कामना को लेकर विशेष पूजा और हवन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक उपस्थित रहे. कार्यक्रम में जेडीयू प्रदेश सचिव (व्यावसायिक प्रकोष्ठ) महेंद्र बरनवाल, सुनील विश्वकर्मा, विनोद कुमार आर्य, बिनोद कुमार नीरज, रविंद्र बरनवाल, प्रमोद मंडल सहित अनेक लोग शामिल हुए. सभी ने मिलकर विधायक श्रेयसी सिंह के उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य और मंत्री पद की कामना करते हुए आहुतियां समर्पित कीं. मंदिर परिसर में पूरे अनुष्ठान के दौरान श्रद्धा और उत्साह का माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

