खैरा. प्रखंड क्षेत्र के हरणी पंचायत के अरुणमाबांक गांव में एक जंगली हिरण भटक कर गांव में घुस गया. इस दौरान हिरण को जख्मी हालत में रेस्क्यू किया गया है. जानकारी के अनुसार गिद्धेश्वर जंगली क्षेत्र से हिरण भटक गया और ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया. इस दौरान जब ग्रामीणों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तब हिरण ने भागने की खूब कोशिश की व इसमें उसे काफी चोटें भी आयी. बाद में किसी तरह ग्रामीणों ने हिरण को पकड़ कर बांधा तथा इसकी सूचना गरही पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को बुलाया. तब वन विभाग की टीम ने हिरण काे रेस्क्यू किया. जख्मी हालत में हिरण को वन विभाग के कार्यालय ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हिरण के ठीक होने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

