जमुई. जिले के बरहट प्रखंड के तमकुलिया गांव निवासी भाकपा माले के कार्यकर्ता कामरेड सकलदीप तुरी (60) का बुधवार की रात निधन हो गया. उनके निधन की खबर से गांव और पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर. जानकारी के अनुसार, बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने शोक-संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. शोक जताने वालों में सीपीआई के पूर्व जिला सचिव नवल किशोर सिंह, गजाधर रजक, गिरीश सिंह, राजद नेता कृष्णा हैम्ब्रम, विष्णु हैम्ब्रम, मुरारी तुरी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

