झाझा. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल की ओर से 125 यूनिट घरेलू बिजली निःशुल्क उपलब्ध कराने को लेकर शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ विनोद नागर ने की. शिविर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया और योजना की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर मौजूद हजारों लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री की बातें सुनीं. सहायक विद्युत अभियंता विनोद नागर ने बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल झाझा के अंतर्गत झाझा, सोनो और चकाई में कुल 24 स्थानों पर ऐसे शिविर लगाए गए हैं. इसमें लोगों को बताया गया कि जितनी भी बिजली खपत होगी, उसमें 125 यूनिट का बिल नहीं लगेगा. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद, विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

