प्रतिनिधि, जमुई शहर के अशोका पब्लिक स्कूल में को ग्रीष्मकालीन समर कैंप में प्री-नर्सरी से कक्षा आठ तक के करीब 600 बच्चों ने हिस्सा लिया. तीन दिवसीय समर कैंप रविवार को खुशनुमा माहौल में संपन्न हो गया. चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने अग्नि ज्योति प्रज्ज्वलित कर समापन समारोह का आगाज करते हुए कहा कि समर कैंप बच्चों को आधुनिक दुनिया में कदम रखने और भविष्य के लिए तैयार होने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है. विद्यार्थियों में तकनीकी कौशल विकसित करने के साथ भविष्य की डिजिटल दुनिया के लिए उन्हें मानसिक रूप से तैयार होने का पाठ पढ़ाया गया. उन्होंने कैंप के हिस्सेदारों को प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला अफजाई की. प्राचार्य डॉ अर्नब मुखर्जी ने मेहमानों का सत्कार करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैंप एक कारगर उपकरण है. भारतीय वायु सेना के अवकाश प्राप्त सर्विस मेन सह अशोका पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैंप के अनुभवी कोच सुदर्शन मुखर्जी ने कहा कि कैंप के दरम्यान कला , नृत्य, योय, फुटबॉल, बॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, निशानेबाजी, तैराकी, खो-खो, मार्शल आर्ट, क्रिकेट, मिकी माउस गेम, जुंबा, पासिंग बॉल, पजल, मैजिक शो आदि रोचक और मनोरंजक गतिविधियों के आयोजन हुआ. इसमें विद्यार्थियों ने जहां खेल में खूब दम दिखाया वहीं मैजिक शो के साथ कला, गीत और नृत्य का जमकर आनंद उठाया. बेटियों ने निशानेबाजी के गुर सीखा और उत्कृष्ट निशानेबाज बनने की इच्छा जतायी. एकेडमिक कॉर्डिनेटर चनप्रीत कौर ने आगत अभ्यागतों के प्रति आभार जताया. पाठशाला परिवार ने समर कैंप में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और इसे किताबी अंदाज में सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है