जमुई. जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में भगवान शनिदेव की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर रविवार से तीन दिवसीय यज्ञ की शुरुआत की गयी. इसमें यज्ञाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा के द्वारा शनि प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विधिवत पूजा अर्चना किया गया. यज्ञाचार्य शत्रुघ्न झा ने बताया कि रविवार प्रातः काल समय से ही वेदी पूजन किया गया. फिर खंडित पुरानी प्रतिमा का विसर्जन कर नवीन प्रतिमा का जलाधिवास, अन्नाधिवास कराया गया. यज्ञाचार्य ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले समारोह के बाद शनि देव की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में विद्या शंकर उपाध्याय, पंडित अजय झा, पंडित केशवानंद झा, अवधेश सिंह, अमित कुमार, रितु चौधरी, ज्योति सिन्हा सहित अन्य लोग श्रद्धा भक्ति के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है