9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कचहरी रोड, थाना रोड में फिर सक्रिय हुए फुटपाथी दुकानदार, कई जगहों पर दिखी ढील से लोग नाराज

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को तीसरे दिन भी जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी.

जमुई. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को तीसरे दिन भी जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी. थाना चौक से बोधबन तालाब तक सड़क के दोनों ओर बने अवैध फुटपाथ, छज्जे और लटके बोर्डों को नगर परिषद की टीम ने जेसीबी की मदद से हटाया. इस दौरान एसबीआई एटीएम के बाहर बने अवैध फुटपाथ तक को नहीं छोड़ा और उसे भी ध्वस्त कर दिया. हालांकि कार्रवाई के बीच कुछ दुकानों को छोड़ दिए जाने से आम लोगों में नाराजगी देखी गई. लोगों का कहना था कि अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर पक्षपात किया गया है. विशेषकर बोधबन तालाब चौक स्थित भवानी मिष्ठान भंडार और नवरंग मिष्ठान भंडार के सामने बने अतिक्रमण को हटाया नहीं गया, जिसे लेकर लोगों ने वरीय अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की है. उधर, प्रशासनिक सख्ती के बावजूद कचहरी रोड और थाना रोड में फुटपाथी दुकानदारों ने एक बार फिर अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी हैं. मछली और मुर्गा बेचने वाले कुछ लोग फिर से फुटपाथ पर कब्जा जमा लिया, वहीं सब्जी विक्रेताओं ने भी समतल की गयी जगह पर अपनी दुकानें खोल ली हैं. इस बाबत एसडीएम सौरव कुमार ने कहा कि स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण हटाने में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी और पद–रुतबे की परवाह किये बिना अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel