झाझा. प्रखंड क्षेत्र के जुडपनियां गांव निवासी ट्रक चालक गोपाल टुड्ड़ू का शव विशाखापत्तनम से पैतृक घर लाया गया. जानकारी के अनुसार गोपाल टुड्ड़ू विशाखापत्तनम में ट्रक चलाया करता था तीन-चार दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी थी. उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. लोगों ने बताया कि गोपाल टुड्ड़ू ट्रक चला कर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक चालक महासंघ के प्रयास से उसके शव को बीते सोमवार देर संध्या को पैतृक घर जुड़पनियां लाया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक चालक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव विनोद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता को घटनास्थल भेजा गया था और इसके बाद वाहन मालिक पर दबाब बनाया गया. वाहन मालिक के द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल लाख रुपये आर्थिक मदद के रूप में दिया गया है जो उनके परिवार को उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक चालक महासंघ के द्वारा पीड़ित परिवार को अन्य और मदद दिलाने को लेकर प्रयास किया जायेगा. जानकारी के अनुसार, मृतक अपने पीछे पत्नी, दो लड़की और एक लड़का के साथ वृद्ध माता-पिता को छोड़ गये हैं. घटना को लेकर सभी का रो-रो का बुरा हाल था. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक चालक महासंघ के जिला सचिव शंकर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह, जिलाध्यक्ष विवेक भाई, ललन यादव के अलावा सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

