अलीगंज. बीडीओ अभिषेक भारती ने मंगलवार को संवाद कक्ष में सभी सर्वेयर के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्दश दिया. बैठक के दौरान सभी आवास कर्मियों व सर्वेयर को निर्देश देते हुए कहा है कि आवास योजना के कार्य में तेजी लाएं. अब समय कम बचा हुआ है, इसलिए सभी सर्वेयर अपने-अपने क्षेत्र में पात्र लाभुकों का नाम जोड़ने की प्रक्रिया में तेजी लाएं और इसे लेकर रोज रिपोर्ट करें. किसी तरह की समस्या हो तो हमें तुरंत जानकारी दें ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके. साथ ही बताया कि इस कार्य में लगे सभी कर्मी को आगामी 31 मार्च तक किसी प्रकार का छुट्टी अवकाश नहीं दिया जायेगा. मौके पीओ असलम हुसैन, सहित सभी आवास सहायक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

