जमुई . जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. डीएम नवीन पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों को उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलायी. मौके पर डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है. यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट के उपयोग करने के साथ-साथ निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि थोड़ी-सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए सभी को सतर्क रहना आवश्यक है. जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लायी जा सके. मौके पर अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) बालमुकुंद प्रसाद, उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिंहा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता सावन, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो नजरुल हक सहित सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

