18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष सर्वेक्षण कर्मियों ने काला बिल्ला लगा किया काम

अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार विशेष सर्वेक्षण कर्मी एवं अभियंता संघ ने मंगलवार को अंचल स्थित पंचायत सरकार भवन, कटौना में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया.

जमुई . अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार विशेष सर्वेक्षण कर्मी एवं अभियंता संघ ने मंगलवार को अंचल स्थित पंचायत सरकार भवन, कटौना में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. सर्वे इंजीनियर रोहित कुमार ने बताया कि सभी सर्वेक्षण कर्मी व अभियंता 11 अगस्त से 14 अगस्त तक काला पट्टी बांधकर दायित्व निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से हम सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में मेहनत और ईमानदारी से काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. यदि मांगे पूरी नहीं हुईं, तो 16 अगस्त से हम अनिश्चितकालीन धरना देने को विवश होंगे. संघ की प्रमुख मांगों में नियमितिकरण/60 वर्ष तक स्थायीकरण, विशेष सर्वेक्षण सहायक पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन व लिपिक को नियमित नियुक्ति में प्रतिवर्ष पांच अंक की अधिमान्यता, और निम्नवर्गीय उच्चतर लिपिक के समतुल्य वेतनमान शामिल हैं. मौके पर शिविर प्रभारी कैलाश कुमार, कानूनगो रजनीश आनंद, जिला कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, लिपिक सुमन कुमार, सर्वे इंजीनियर ओमप्रकाश कुमार, रविरंजन कुमार, काजल कुमारी, प्रकाश चौधरी, पिंटू कुमार, रविशंकर दास, सुधांशु कुमार, शिवनारायण ठाकुर, रवि कुमार, अभिनय कुमार और अंशु कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel