जमुई. राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज सभागार में प्लेसमेंट सेल के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्लेसमेंट इंचार्ज मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव एसकेएच मेटल कंपनी के द्वारा किया गया और इसमें राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज जमुई के फाइनल ईयर के 82 छात्रोंं ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट दो स्टेज में किया गया. फस्ट स्टेज में टेक्निकल जांच किया गया और द्वितीय स्टेज में वर्चुअल इंरटभ्यु किया गया. अंतत: इस प्लेसमेंट ड्राइव में राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के कुल 52 छात्र-छात्रों का चयन किया गया. राजकीय पॉलिटेक्निक जमुई के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कालेज में अध्ययनत छात्रों को भी अपने सीनियर से सीख लेने की अपील की. इस दौरान सभी शिक्षक के साथ-साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

