15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब के संविधान से भारत में कानून का राज

आंबेडकर प्रतिमा सुरक्षा समिति ने महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

जमुई. भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को कचहरी चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा हुई. कार्यक्रम का आयोजन आंबेडकर प्रतिमा सुरक्षा समिति, जमुई की ओर से किया गया.

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद व्यवहार न्यायालय विधिक संघ के जिला सचिव अमित कुमार, जमुई मुखिया संघ के अध्यक्ष टिंकू पासवान और राजद के प्रदेश सचिव सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिकंदरा, अधिवक्ता गोल्डन अंबेडकर ने संयुक्त रूप से बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

गांव-गांव में संविधान मिशन को चलाया जाना आवश्यक

उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा और सर्वोत्तम संविधान बाबा साहेब की ही देन है. इसके कारण भारत में कानून का राज स्थापित है. उन्होंने कहा कि संविधान की समझ हर नागरिक के पास होनी चाहिए और इसके लिए गांव-गांव में संविधान मिशन को चलाया जाना आवश्यक है. सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार बाबा साहेब की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित है, उसी तरह उनकी पुण्यतिथि पर भी राष्ट्रीय अवकाश दिया जाये. इसके साथ ही भारतीय संविधान को सभी विद्यालयों में अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाये, ताकि बच्चे बाबा साहेब के संघर्ष, विचार और योगदान को सही रूप से समझ सकें.

इस दौरान समिति के सचिव गौतम पासवान, अधिवक्ता हरेकृष्ण दास, सकलदेव रविदास (जदयू), भीम आर्मी नेता नंदलाल दास, राहुल दास, पवन पासवान, राजेंद्र दास, विनोद उज्ज्वल सहित दर्जनों सम्मानित नागरिक मौजूद रहे और सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.महापरिनिर्वाण दिवस के इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि डॉ आंबेडकर के विचारों को जन–जन तक पहुंचाते हुए संविधान की रक्षा एवं सामाजिक समानता को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel