गिद्धौर. गिद्धौर सेंट्रल स्कूल परिसर में मंगलवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में संघ के पुनर्गठन को लेकर चर्चा की गयी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसके उपरांत सर्वसम्मति से विजय कुमार सिंह को जिलाध्यक्ष और अमर सिंह को कार्यकारी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी. बैठक की अध्यक्षता स्टेट जेनरल सेक्रेट्री लक्ष्मण झा ने की. उन्होंने बताया कि लक्ष्मण झा को राज्य स्तरीय कमिटी में स्थान देते हुए लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका और भागलपुर जिलों का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. अमर सिंह को स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.नई कार्यकारिणी में अमर साह, दिवाकर सिंह, मनोहर सिंह, समीर दुबे और रजनीश कौशिक को उपाध्यक्ष, मनीदीप एकेडमी के निदेशक बी. अभिषेक को जनरल सेक्रेट्री, प्रवीण कुमार सिन्हा को जिला समन्वयक, जबकि अभिषेक कुमार, पुनीत सिंह, आशीष कुमार, एम. अख्तर और प्रमोद सिंह को सचिव बनाया गया है. एस पीटर, खुर्शीद आलम, जितेंद्र सिंह और पुरुषोत्तम सिंह को संयुक्त सचिव, विजय पासवान को कोषाध्यक्ष तथा धर्मा सिंह को संयुक्त कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. सलाहकार समिति में रमाकांत सिंह, संजय सिंह, शमा अख्तर, कंचन देवी, कंचन सिंह, निभा दुबे और निभा कुमारी को शामिल किया गया है. मौके पर सुमित कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह सहित कई निजी स्कूल संचालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

