9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती पर याद किये गये भगवान बिरसा मुंडा

जिला वनवासी कल्याण आश्रम परिसर में रविवार को भगवान बिरसा मुंडा जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनायी गयी.

झाझा. जिला वनवासी कल्याण आश्रम परिसर में रविवार को भगवान बिरसा मुंडा जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बमशंकर बरनवाल ने की, जबकि मंच संचालन जितेंद्र आर्य ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके उपरांत लोगों ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. अध्यक्षता कर रहे बमशंकर बरनवाल ने कहा कि बिरसा मुंडा जनजाति समाज के उत्थान और अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहे. बिरसा मुंडा समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा हैं. मौके पर उपस्थित शिवलाल हांसदा ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर कई गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भाव से भर दिया. जितेंद्र आर्य ने उनकी जीवनी और संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बिरसा मुंडा ने देश के लिए जो योगदान दिया, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता. भक्तिनाथ झा ने भी उनके जीवन और स्वतंत्रता आंदोलन में निभाई गई भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी. मौके पर परमेश्वर यादव, संजय सोरेन, जीतलाल मरांडी, गणेश किस्कू समेत बड़ी संख्या में वनवासी श्रद्धालु उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel