चकाई. केंद्र सरकार की प्रायोजित एडिप योजना के तहत बुधवार को दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के लिए प्रशिक्षण एवं पंजीकरण शिविर प्रखंड के आंबेडकर भवन मे आयोजित किया गया. शिविर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए पंजीकरण किया गया. इसमें 109 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया. लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह के नेतृत्व में शिविर का जायजा लिया गया. जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की यह योजना दिव्यांगजनों के लिए बेहद लाभकारी है. उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे आगे आकर पंजीकरण और जागरूकता अभियान में सहयोग करें.जमुई सांसद अरुण भारती इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. मौके पर भुनेश्वर पासवान,प्रसादी पासवान, राजीव पासवान, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है