26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव की बारात में राम-लक्ष्मण भी हुए सम्मिलित

महाशिवरात्रि के मौके पर बीते बुधवार की देर संध्या को शहर के कई शिवालयों से धूमधाम से बारात निकाली गयी.

झाझा. महाशिवरात्रि के मौके पर बीते बुधवार की देर संध्या को शहर के कई शिवालयों से धूमधाम से बारात निकाली गयी. बस स्टैंड व शिव बाजार शिवालय में जहां नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष विपिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने फीता काटकर, नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर बारात को रवाना किया वहीं पिपराडीह शिवालय में जिला मुख्यालय स्थित मुख्य हड्डी रोग विशेषज्ञ व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नीरज कुमार साह ने नारियल फोड़कर व हरी झंडी दिखाकर बारात को रवाना किया. इसके अलावे शहर के कई शिवालयों व प्रखंड क्षेत्र के कई मंदिरों से धूमधाम से बारात निकाली गई. प्रखंड क्षेत्र के नरगंजो, करहरा, मणिकुरा आश्रम स्थित आश्रम, बोड़वा, केशोपुर, चांय, महापुर समेत कई जगह से आन बान शान के साथ बाबा भोले नाथ की बाराती निकाली गई. जहां भूत-प्रेत के अलावा गणेश, कार्तिक, ब्रह्मा, महादेव, राम दरबार आदि कई अन्य देवी -देवताओं की भी झांकी निकाली गई. नगर परिषद अध्यक्ष श्री यादव ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर्व सामाजिक सौहार्द व हर्षोल्लास का पर्व है. उन्होंने आमलोगों के लिए सुख- शांति की कामना की. सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू यादव ने देवाधिदेव महादेव से नगर परिषद क्षेत्र वासियों की सुख-शांति की कामना व शहर में सामाजिक सौहार्द बना रहे, भगवान से प्रार्थना किया है. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ साह ने उपस्थित लोगों से कहा कि झाझा नगरी शुरू से ही अपने आप में महान है. यहां के लोग अच्छे हैं. यहां आने से परिवार जैसा माहौल लगता है. उन्होंने झाझा वासियों को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं दिया है. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य पवन राम, जमुई जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मंटू गुप्ता, पिंटू बरनवाल, ईश्वर यादव, रणधीर माथुरी के अलावा बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें