अलीगंज. प्रखंड के कैयार गांव में रविवार को ठाकुर अनुकूल चंद जी का 137 वां वार्षिक जन्म महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रातः काल प्रार्थना व धर्म ग्रंथों के पाठ से कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इस दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया साथ ही भव्य शोभा-यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा नालंदा एवं बरबीघा के श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया. मौके पर ठाकुर जी के ऋत्विकों ने कहा कि मानव जब जब सत्य मार्ग को छोड़कर असत्य के मार्ग पर चलने लगता है तो, नारायण भगवान को मनुष्य शरीर धारण कर धरातल पर आना पड़ता है. सत्य रास्ता दिखाने के लिए त्रेता मे राम के रूप में, द्वापर में कृष्ण के रूप मे और कलयुग मे ठाकुर अनुकूल चंद्र के रूप मे अवतरण हुआ, ठाकुर जी को पुरे विश्व जानती है और सभी जगह इनकी सत्संग होती है, जो ठाकुर जी से प्रेम करते है वही ठाकुर जी को जान पाएंगे. उन्होंने कहा कि ठाकुर अनुकूल चंद्र जी चाहते थे की सभी आपस में प्रेम करें. अरविंद कुमार, घनश्याम, चंद्रशेखर कुमार, धर्मेंद्र जी, रत्नाकर सहित अन्य लोगों ने बताया कि हम सभी ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी की 137वीं वार्षिक जन्म जयंती मना रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है