जमुई . बाबा गणिनाथ सेवा टीम ने रविवार को शहर के सतगामा हनुमान मंदिर परिसर में पौधरोपण व सफाई अभियान चला कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. टीम के संस्थापक कुंदन कुमार गुप्ता, प्रभाकर रावत, प्रमोद रावत, सोनू रावत, कुंदन शर्मा सहित स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में श्रमदान किया. इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. टीम के सदस्यों ने लोगों से अपील की कि सभी मिलकर अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं. सदस्यों ने कहा स्वच्छता ही सेवा है,और हर पौधा जीवन का संदेश देता है. हमारा एक कदम हरियाली और स्वच्छता की ओर बढ़ता हुआ कदम है. मौके पर दर्जनो लोग उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

