झाझा . रेल पुलिस ने गुरुवार को गोरखपुर-संबलपुर मौर्या एक्सप्रेस के एसी-1 कोच से पिस्टल व कारतूस बरामद किया है. जानकारी देते हुए रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि बरामदगी ट्रेन के 29 नंबर सीट के नीचे रखे एक काले रंग के लावारिस पिट्ठू बैग से की गयी. उन्होंने बताया कि जसीडीह की एस्कॉर्ट पार्टी किऊल से ट्रेन के साथ थी. यात्रा के दौरान उन्हें सूचना मिली कि एसी-1 बोगी में 29 नंबर सीट के पास लंबे समय से एक पिट्ठू बैग लावारिस स्थिति में रखा हुआ है. यात्रियों से पूछताछ के बाद भी जब बैग के मालिक की पहचान नहीं हो सकी, तब एस्कॉर्ट टीम ने ट्रेन के झाझा पहुंचते ही बैग को उतार लिया. तलाशी में बैग से दो देसी पिस्तौल, दो खाली मैगजीन, दो लगे हुए मैगजीन व 19 कारतूस मिले. कारतूसों में एक मिसफायर भी पाया गया. बरामद पिस्तौल पर ओनली आर्मी सप्लाई भी अंकित था, जिससे पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गयी है. यह असलहा किसका है, कहां ले जाया जा रहा था और इसके पीछे कौन लोग जुड़े हैं, पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

