लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना की पुलिस ने गश्त के दौरान पांच लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबिंदपुर गांव निवासी घनश्याम यादव पिता बच्चू यादव है. यह मोटर साइकिल से शराब लेकर जा रहा था. इसी दौरान घोटारी मोड़ के पास गश्त वाहन को देखते ही भागने लगा. गश्त वाहन में मौजूद रहे पदाधिकारी व पुलिस बल को संदेह हुआ तो उसका पीछा कर मोटर साइकिल सहित पकड़ लिया गया. जब तलाशी ली गयी तो मोटर साइकिल के डिक्की में 5 लीटर देसी शराब रखी हुई थी. बाइक को जब्त किया गया. मोटर साइकिल सहित पकड़े गये व्यक्ति को थाना लाया गया. थाने पर मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

