चकाई . प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रमुख कार्यालय में स्थायी समिति की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. वहीं सबसे पहले शिक्षा विभाग में सभी विद्यालयों में करायी गयी बोरिंग में अनियमितता बरतने का मामला उठा. प्रमुख ने संबंधित विभाग के शिक्षा अधिकारी से पूछा कि बोरिंग करवाने में गड़बड़ी की गयी है. अधिकांश बोरिंग काम नहीं कर रही है. इस मामले क़ो डीएम के पास भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया. समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग में हो रही अनियमितता पर भी सदन में चर्चा की गयी. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सुधांसु दास से का जवाब संतोष जनक नहीं मिला. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने प्रभारी से सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं उपकेंद्रों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. वहीं प्रमुख ने रेफरल अस्पताल प्रभारी क़ो सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों के साथ उचित व्यवहार हो. मौके पर बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह, कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि बीआरपी भोला बास्के सहित विभागीय समिति के सभी अध्यक्ष एवं सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है