सिकंदरा. बच्चों को पाश्चात्य संस्कृति से बाहर निकालकर भारतीय संस्कृति की राह पर चलने के लिए प्रेरित करने व माता पिता के महत्व की शिक्षा देने के उद्देश्य से महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को लछुआड़ स्थित तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर में मातृ-पितृ पूजन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को माता-पिता की महिमा बतायी गयी. समारोह के दौरान विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय परिसर में उपस्थित अपने माता पिता एवं गुरुजनों की श्रद्धा के साथ पूजा की. बच्चों ने अपने माता-पिता व गुरु के चरण का वंदन करते हुए उनके मस्तक पर अक्षत व रोली का तिलक लगाया और उनकी आरती भी उतारी. इस दौरान बच्चों की श्रद्धा आदर भाव को देखकर अभिभावकों की आंखों में खुशी के आंसू आ गये और अपने बच्चों को गले से लगा लिया. इस दौरान समारोह में अपने अभिभावकों के उपस्थित नहीं होने से कई बच्चे मायूस व रोते भी दिखे. समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र सिंह व बच्चों के अभिभावकों ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए माता-पिता की महिमा का गुणगान किया. बच्चों ने माता-पिता पर आधारित गीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. समारोह का संचालन शिक्षक संतोष कुमार के द्वारा किया गया. इसमें राजीव रंजन, नीरज कुमार, दिवाकर पाण्डेय, ब्रजकिशोर दूबे, रंजीत सिंह, योगेश कुमार, अभिजीत कुमार, राकेश सिंह, हीरा सिंह, नेहा सिंह, आभा कुमारी, रीता कुमारी, कुन्दनी कुमारी, शिल्पी कुमारी, एस एन भारती, कुंदन कुमार समेत कई शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है