14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में प्रतिवेदन के साथ भाग लें अधिकारी व कर्मी: विधायक

पंसस की बैठक में छाया रहा विद्युत, पेयजल व स्वास्थ्य समस्या का मुद्दा

सिकंदरा. प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख उषा देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, पंचायत समिति के पदेन सचिव सह बीडीओ अमित कुमार, सीओ नेहा रानी समेत कई विभागों के पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्या को प्रमुखता से उठाया. बैठक के दौरान प्रखंड में संचालित विभिन्न कार्यों व योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी. वहीं बैठक में अधूरी जानकारी के साथ पहुंचने वाले कई पदाधिकारियों को विधायक ने फटकार लगायी.

पदाधिकारियों पर लगा अफसरशाही का आरोप

बैठक के दौरान राजस्व, आपूर्ति, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों को विधायक ने प्रमुखता से उठाते हुए संबंधित पदाधिकारियों को समस्या का निदान करने का निर्देश दिया. उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने कई विभाग के पदाधिकारियों पर अफसरशाही का आरोप लगाया. वहीं कुमार पंचायत के मुखिया शंभू सिंह ने कहा कि जमीन का एनओसी नहीं मिल पाने के कारण हमारे पंचायत में एक साल से डब्ल्यूपीयू नहीं बन पाया है. बैठक के दौरान पीएचईडी के सहायक अभियंता के अनुपस्थित रहने पर विधायक ने नाराजगी जतायी. विधायक प्रफुल्ल मांझी ने पेयजल के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में पेयजल के लिए बोरिंग 270 फीट होनी चाहिए, लेकिन सभी जगह बोरिंग 150 फीट से कम किया जाता है. खराब चापाकल की सूचना देने पर भी मरम्मती का कार्य नहीं किया जाता है.

बिजली कटौती पर पूछा गया सवाल

बैठक के दौरान क्षेत्र में बिजली कटौती पर सवाल पूछा गया. इस पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विकास रंजन एवं कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जमुई फीडर से सिकंदरा फीडर तक विद्युत की आपूर्ति खैरा होकर की जाती है. इसके कारण खैरा में समस्या होने पर सिकंदरा में भी विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है. वहीं उप प्रमुख नैयर खान ने पोहे आंगनबाड़ी केंद्र में दबंगों के अवैध कब्जा कर भूसा रखने के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. इस मामले पर विधायक प्रफुल्ल मांझी ने सीडीपीओ प्रेरणा कुमारी को फटकार लगाते हुए कहा कि अगली बार से इस तरह का मामला नहीं आना चाहिए. आंगनबाड़ी केंद्रों पर सभी बच्चों को पोषाहार समय पर देने का आदेश दिया गया.

सिकंदरा सीएचसी में डॉक्टर की उपलब्धता का मामला विस में उठाने की अपील

सिकंदरा सीएचसी में डॉक्टर की उपलब्धता को लेकर विधायक से उप प्रमुख ने विधानसभा में सवाल उठाने की अपील की. वहीं विधायक प्रफुल्ल मांझी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी खुश्तर आजमी को सिकंदरा अस्पताल को साफ-सफाई के साथ आकर्षक बनाये रखने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान विधायक ने सख्त लहजे में कहा कि अगली बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कर्मी प्रतिवेदन के साथ भाग लेंगे अन्यथा उन पर कार्रवाई को लेकर विभाग को चिट्ठी लिखी जाएगी.

बैठक में थे मौजूद

बैठक में सीओ नेहा रानी, मनरेगा पीओ राम गंगा, बीपीआरओ राजीव रौशन, आपूर्ति पदाधिकारी साधना सिंह, मुखिया शंभू सिंह, विनोद यादव, शारदा कुमारी, भावना सिंह, जया देवी, सुचित महतो, मनोज मंडल, अंजनी मिश्रा, कौशल्या देवी, मीरा देवी, पंचायत समिति राकेश चौधरी सहित काफी संख्या में कई विभाग के कर्मी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें