जमुई. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और लोजपा (रामविलास) की शानदार जीत के बाद शनिवार को लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने द्वारिका विवाह भवन, जमुई में प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने एनडीए को मिले प्रचंड जनसमर्थन के लिए बिहार और जमुई की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, हम के संरक्षक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा की मजबूत जोड़ी पर जनता ने भरोसा दिखाया है, जिसके चलते एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है.
एनडीए की जीत में चिराग पासवान महत्वपूर्ण फैक्टर : जीवन
लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने कहा कि एनडीए की इस जीत में चिराग पासवान एक महत्वपूर्ण फैक्टर के रूप में उभरे हैं. उन्होंने एनडीए के साथ मजबूती से कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ा और जनता से विकास के लिए एनडीए सरकार बनाने की अपील की. मोदी-नीतीश की जोड़ी और सभी शीर्ष नेताओं के एक मंच पर आने से जनता में भरोसा बढ़ा. परिणामस्वरूप बिहार ने एकतरफा वोट देकर 2010 के रिकॉर्ड को 2025 में तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष ने बताया कि एनडीए लंबे समय से योजनाबद्ध तरीके से चुनाव की तैयारी कर रहा था. सभी प्रदेश अध्यक्षों ने जिलों में जाकर कार्यकर्ता सम्मेलन किए और संगठन को मजबूत किया. उन्होंने कहा कि एनडीए ने पांडवों की तरह संगठित होकर चुनाव लड़ा और अंततः जीत भी पांडवों की ही हुई.
जीवन सिंह ने यह भी कहा कि वर्षों बाद जमुई को केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सांसद और विधायक सभी का एक साथ समर्थन मिला है, जिससे जिले में विकास कार्यों को नयी रफ्तार मिलेगी. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रूबेन सिंह, प्रदेश महासचिव चंदन सिंह, लेबर सेल के प्रदेश महासचिव बचु तांती, जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिंह, लोजपा नेता राहुल भवेश, जिला महासचिव दानी पासवान और जिला सचिव बबलू सिंह मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

