15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगों के बीच मोटराइज्ड ई-साइकिल वितरण

शहर की महिसौड़ी स्थित जय शगुन वाटिका में सोमवार को मोटराइज्ड ई-साइकिल वितरण किया गया.

जमुई . शहर की महिसौड़ी स्थित जय शगुन वाटिका में सोमवार को मोटराइज्ड ई-साइकिल वितरण किया गया. सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव उमेश अंधारे के प्रयासों से एलटीएस इंफ्रास्ट्रक्चर, मुंबई द्वारा सीएसआर फंड के तहत छह राज्यों के लिए स्वीकृत 300 ई-साइकिलों में से दक्षिण बिहार को 30 साइकिलें उपलब्ध करायी गयी हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांत संपर्क प्रमुख अशोक और विशिष्ट अतिथि रविंद्र कोपरगांवकर ने ई-साइकिल योजना के उद्देश्य, संचालन और वित्तीय संरचना पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह पहल दिव्यांग लोगों के जीवन में स्वतंत्रता, आत्मविश्वास और गतिशीलता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी. प्रांत सचिव आतिश कुमार सिंह ने मोटराइज्ड ई-साइकिल की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह साइकिल रोजगार, शिक्षा और दैनिक जीवन की गतिविधियों में दिव्यांगजनों को अधिक सक्षम बनाएगी. कार्यक्रम में सक्षम जिला इकाई जमुई के अध्यक्ष अभिषेक राज, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, सचिराज पद्माकर, सचिव अरुणेश मिश्रा, सह-सचिव राहुल राठौड़, अनंत पांडेय, कोषाध्यक्ष लभित कुमार, पटना महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह एवं चरैवेति प्रकोष्ठ प्रमुख धनंजय कांत राय सहित कई सदस्य मौजूद रहे. आगामी दिनों में इन ई-साइकिलों का औपचारिक वितरण दिव्यांग लाभार्थियों को किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्षम के कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel