15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना पहुंच विधायक श्रेयसी ने शीर्ष नेताओं को खिलाया घनबेरिया का प्रसिद्ध पेड़ा

जमुई विधानसभा से दूसरी बार विजयी रहीं एनडीए नेत्री सह अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह मंगलवार को पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचीं.

गिद्धौर . जमुई विधानसभा से दूसरी बार विजयी रहीं एनडीए नेत्री सह अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह मंगलवार को पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचीं. पार्टी कार्यालय में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. विधायक श्रेयसी सिंह पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से भेंट के दौरान अपनी जीत को कार्यकर्ताओं और जनता का आशीर्वाद बताते हुए क्षेत्र के विकास के लिए संकल्प दोहराया. इस अवसर पर उन्होंने परंपरा निभाते हुए नेताओं को खैरा प्रखंड के प्रसिद्ध घनबेरिया का पेड़ा खिलाकर मुंह मीठा कराया. गौरतलब है कि भाजपा नेता सह गृहमंत्री अमित शाह ने बीते दिनों लक्ष्मीपुर के बंगरडीह हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा के दौरान घनबेरिया के पेड़ा का जिक्र कर इसकी चर्चा प्रदेशभर में कर दी थी. बताते चलें कि जमुई विधानसभा से श्रेयसी सिंह की लगातार दूसरी जीत से एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उनके समर्थक अनुमान लगा रहे हैं कि आगामी मंत्रिमंडल में श्रेयसी सिंह को स्थान मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel