जमुई. बिहार दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर से प्रभात फेरी निकली. उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, डीपीओ सीमा कुमारी समेत कई अधिकारियों ने झंडी दिखाकर इसमें शामिल स्कूली बच्चों को रवाना किया. स्कूली बच्चे मुख्य मार्गों से गुजरते हुए श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम पहुंचे और यहीं पर इसका समापन किया गया. इस दौरान बच्चों ने आज क्या है बिहार दिवस , उन्नत बिहार विकसित बिहार आदि नारे लगा कर लोगों को बिहार दिवस का संदेश दिया. बिहार दिवस आयोजन समिति सदस्यों, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक समेत कई गणमान्य लोगों ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया और उन्नत बिहार विकसित बिहार का संदेश दिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई, जिलानी उर्दू मध्य विद्यालय जमुई, राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय जमुई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महाराजगंज आदि स्कुल के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी में भाग लिया तथा जनता को बिहार दिवस की जानकारी दी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

