जमुई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना के निर्देश के आलोक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा जिला अंतर्गत पड़ने वाले सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 240-सिकंदरा (अ. जा.)241-जमुई 242-झाझाएवं 243- चकाई से संबंधित विधानसभा वार अंतिम रूप से 7 जनवरी को प्रकाशित निर्वाचक सूची के आधार पर निर्वाचकों की संख्या ,जेंडर अनुपात, इपी अनुपात , नब्बे प्लस आयु वर्ग के निर्वाचकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. निर्वाचकों के आंकड़ों से संबंधित प्रतिवेदन सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को हस्तगत कराया गया. साथ ही सतत् अद्धतिकरण 2025 के तहत दिनांक 7 जनवरी 2025 से लेकर 17 मार्च 2025 तक निर्वाचक सूची में जमुई जिला के चारों विधानसभा में कुल 7050 नए निर्वाचकों का नाम जोड़ा गया एवं 2459 मृत/ अस्थाई रूप से स्थानांतरित निर्वाचकों का नाम विलोपित करने की जानकारी दी गयी. बैठक के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि छोटे छोटे समूहों में बीएलओ की बैठक आयोजित कर अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों, युवा निर्वाचकों, महिलाओं विशेष के नई नवेली दुल्हन को चिह्नित कर निर्वाचक सूची में नाम दर्ज करने एवं मृत अथवा अस्थाई रूप से स्थानांतरित निर्वाचकों का नाम विलोपित करने का निदेश दिया गया . साथ ही बीएलओ द्वारा विगत छः माह एवं एक वर्ष के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन करने एवं संशोधन करने की समीक्षा किए जाने का निदेश दिया गया . जिन बीएलओ द्वारा एक भी नाम नहीं जोड़ा गया है अथवा विलोपित नहीं किया गया है उनपर करवाई करने का निदेश दिया गया. साथ ही मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा के बारे में बीएलओ से जानकारी लेने का सभी इआरओ को दिया गया. बैठक के क्रम में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए-2 की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया तथा बीएलए-2 की सूची संधारित करने हेतु विभागीय स्तर पर एक नया पोर्टल विकसित किया गया है . उक्त पोर्टल पर बीएलए -2 की प्रविष्टि अथवा संशोधन के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक्सेस उपलब्ध कराया गया है. इसके माध्यम से राजनीतिक दलों के द्वारा बीएलए-2 की प्रविष्टि/ संशोधन किया जायेगा. विधानसभा वार मतदान प्रतिशत पर विशेष चर्चा की गयी . जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विगत चुनाव की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अभी से है सभी बीएलओ तथा बीएलए को लगाएं. दोनों आपसी तालमेल के साथ कार्य करें तथा मतदाताओं को सही मतदान केंद्रों की जानकारी उपलब्ध करायेंगे, ताकि वे मतदान के दिन अपने निर्धारित बूथ पर ही जाकर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके .उक्त बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

