चंद्रमंडीह. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी राजकिशोर साह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान अंचलाधिकारी ने सरपंच को बताया कि राजस्व अभियान में भूमि मालिक अपनी ऑनलाइन जमाबंदी में किसी तरह की त्रुटि में सुधार, जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी में नाम दर्ज कराने सहित संयुक्त जमाबंदी को आपसी सहमति, रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग अलग जमाबंदी करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से 15 सितंबर तक विभाग द्वारा गठित दल की ओर से भूमालिक के घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति सहित अन्य आवश्यक कागजात वितरित किया जायेगा. 19 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रत्येक पंचायत में हल्कावार विशेष शिविर लगाये जायेंगे. शिविर में भूमालिक अपने भरे हुए आवेदन प्रपत्र जरूरी कागजातों के साथ जमा कर सकते हैं. इस अभियान के सफल हो जाने से भूमि विवाद से जुड़े विवाद स्वतः कम हो जायेंगे. मौके पर हल्का कर्मचारी विपिन कुमार, संतोष कुमार, सरपंच नरसिंह पासवान, कृष्ण कुमार गुप्ता, सिंहेश्वर पंडित, जासो देवी, पप्पू बेसरा, मीना देवी सहित विभिन्न पंचायतों के सरपंच एवं राजस्वकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

