15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोशाला की समस्या के समाधान को लेकर सदस्यों ने चर्चा की

श्रीकृष्ण गोशाला की समस्या के समाधान को लेकर सदस्यों ने चर्चा की. इसे लेकर रविवार को गोशाला सचिव दयाशंकर बरनबाल उर्फ सोनू जी की अध्यक्षता में बैठक हुई.

प्रतिनिधि, झाझा श्रीकृष्ण गोशाला की समस्या के समाधान को लेकर सदस्यों ने चर्चा की. इसे लेकर रविवार को गोशाला सचिव दयाशंकर बरनबाल उर्फ सोनू जी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें एक स्वर से उपस्थित सदस्यों ने गोशाला के जीर्णोद्धार व रह रहे गौ माता की समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया. इसके अलावा गोशाला के विकास को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलकर समस्या रखने की बात भी उठायी गयी. बैठक में कमेटी सचिव सोनू बरनवाल के अलावा उपाध्यक्ष सूरज बरनबाल व सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष सौरव गोयल, अजय छापड़िया, प्रशांत सुल्तानियां समेत अन्य कई लोग शामिल होकर गोशाला के विकास करने पर जोर दिया. बैठक में सरकार की ओर से गोशाला में फंड न मिलने के कारण गोशाला की स्थिति में सुधार नहीं हो पाने पर लोग चिंता जाहिर की. सचिव ने बताया कि गोशाला में वर्तमान में 100 से अधिक गौ वंश हैं, लेकिन सभी गाय के लिए शेड की सुविधा नहीं है. 20 से अधिक गाय गोशाला के पुराने जर्जर भवन में ही रह रही है. गायों के चारा मुहैया पर चर्चा किया गया. सचिव ने बताया कि गोशाला के नाम पर सोनो थानाक्षेत्र में पड़ने वाले प्रेम बथान में 8 एकड़ जमीन है. अगर उस जमीन पर गोशाला के नाम से गाय के आहार के लिए चारा उपजाया जाए तो समस्या का समाधान हो जायेगा. गोशाला में उचित लाइट, गाय के लिए शेड की कमी सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर चर्चा की गई. साथ-ही-साथ सरकारी फंड मुहैया कर गोशाला में उपयोग किए जाने की मांग भी कमेटी अध्यक्ष से किया गया. बैठक में कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel