लक्ष्मीपुर. थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर लक्ष्मीपुर गोड्डी रोड में शराब लेकर आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति गोड्डी गांव का रहने वाला नरेश मंडल पिता स्व बिहारी मंडल है. जो एक थैला में करीब आठ लीटर देसी महुआ शराब लेकर आ रहा था. पुलिस को देखते ही थैला फेंककर भागने लगा. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तारी की कार्रवाई एसआइ सावन कुमार द्वारा किया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है