Train Accident: पूर्व रेलवे के जसीडीह-झाझा रेलखंड पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा. रेलवे की सतर्क पेट्रोलिंग टीम ने अप ट्रैक पर दो फिश प्लेटों को खुला पाया. जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था. घटना लहाबन-टेलवा बाजार हाल्ट के बीच सोमवार देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है.
कर्मचारियों की मुस्तैदी से टला हादसा
रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारी सूरज वर्मा और चंद्रिका यादव ने किलोमीटर संख्या 344/17-19 के पास ट्रैक की गड़बड़ी को देखा. एक फिश प्लेट पूरी तरह खुली हुई थी, जबकि दूसरी के नट-बोल्ट ढीले थे. उन्होंने बिना देर किए विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिससे समय रहते ट्रैक की मरम्मत की जा सकी.
सुरक्षा के तहत रोकी गई ट्रेन
घटना की गंभीरता को देखते हुए, 13185 अप सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस को 45 मिनट तक रोका गया. इस दौरान रेलवे कर्मियों ने तेजी से ट्रैक की मरम्मत की और सुनिश्चित किया कि कोई तकनीकी दिक्कत न रहे. एईएन जसीडीह पिंटू दास ने बताया कि जांच जारी है कि फिश प्लेट प्राकृतिक रूप से खुली थी या किसी ने जानबूझकर इसे खोला था.
पहले भी हो चुकी हैं संदिग्ध घटनाएं
इससे पहले भी इस रेलखंड में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं. 13 फरवरी को झाझा-गिद्धौर रेलखंड पर अज्ञात तत्वों ने पटरी काटने की कोशिश की थी. वहीं, घोरपारन स्टेशन के पास एसएसबी ने 45 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया था. इन घटनाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है.
Also Read: भागलपुर से पीएम मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, सम्मान निधि के 22,000 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर
रेलवे प्रशासन ने बढ़ाई पेट्रोलिंग
घटना के बाद रेलवे ने पूरे रेलखंड में सुरक्षा पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. आरपीएफ को सतर्क किया गया है और कर्मचारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, सतर्कता दिखाने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की गई है. रेल प्रशासन की तत्परता और कर्मचारियों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई. रेलवे इस घटना की गहन जांच कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें