29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर से पीएम मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, सम्मान निधि के 22,000 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की. इसके तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है.

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की. इस योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है, जिससे खेतीबारी से जुड़े उनके खर्चों में मदद मिल सके.

हर साल 6,000 रुपये की मदद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. यह राशि प्रत्येक चार महीने में 2,000 रुपये की किस्त के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचती है. इस सहायता से किसान बीज, खाद और अन्य कृषि जरूरतें पूरी कर पाते हैं.

लगातार बढ़ रहा योजना का लाभार्थी वर्ग

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, 18वीं किस्त के दौरान 9.6 करोड़ किसानों को लाभ मिला था. जबकि 19वीं किस्त में यह संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो गई है. इससे साफ है कि योजना का दायरा लगातार बढ़ रहा है और अधिक किसान इसका लाभ उठा रहे हैं.

अब तक वितरित हुए 3.68 लाख करोड़ रुपये

सरकार अब तक इस योजना के तहत कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये वितरित कर चुकी है. 19वीं किस्त जारी होने के साथ यह आंकड़ा 3.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना बन चुकी है, जिससे किसानों को खेती के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में मदद मिल रही है.

बिहार की धरती से किसानों के लिए बड़ा संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर की जनसभा में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों की समृद्धि और आत्मनिर्भरता के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार कृषि क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए नई योजनाओं पर काम कर रही है.

Also Read: भागलपुर में जनसभा तो पूर्णिया में क्यों लैंड करेगा PM Modi का विमान? जानिए क्या है वजह

कृषि विकास को मिलेगी नई रफ्तार

इस योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता से छोटे और सीमांत किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है. इससे न केवल उनकी आमदनी बढ़ रही है, बल्कि वे खेती में आधुनिक संसाधनों का उपयोग भी कर पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि यह सहायता उनके लिए बहुत मददगार साबित हो रही है और सरकार की इस पहल से वे भविष्य को लेकर अधिक आशान्वित हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें