जमुई . जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ आरती भूषण ने बुधवार को पुन: लार्ड मिंटो टॉवर परिसर से अतिक्रमण हटाया गया. बताया जाता है कि एक माह पूर्व भी लार्ड मिंटो टॉवर चौक के समीप रहे दुकानदारों को हटाया गया था. लेकिन इसके बाद पुन: दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकान खोल दी गयी थी. इसे देखते हुए पुन: कार्रवाई की गयी. प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई से गिद्धौर बाजार सहित सभी अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जाता है कि अतिक्रमणकारियों के कारण लार्ड मिंटो टॉवर चौक, थाना के आसपास और मुख्य बाजार क्षेत्र में हमेशा जाम की समस्या बन जाती है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. इधर राजमहल रोड नंबर-2 में बजरंगबली मंदिर के समीप भी अवैध रूप से लगायी गयी दुकानों को अधिकारी के द्वारा हटाने का भी निर्देश दिया गया है. सीओ आरती भूषण ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

