बरहट . जमुई-लक्ष्मीपुर मार्ग से लगभग आठ किलोमीटर दूर प्राकृतिक सुंदरता से घिरा कुकुरझप डैम अब पर्यटकों के लिए नयी पहचान बनने जा रहा है. यहां एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट तैयार किया जा रहा है. जिसका निर्माण बरहट थानाध्यक्ष की पहल पर बराज के पूर्वी हिस्से में हो रहा है. सेल्फी प्वाइंट को खास बनाने के लिए रंग-रोगन का काम शुरू हो चुका है. सेल्फी प्वाइंट में बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां व टेबल लगाए जायेंगे. जबकि आसपास प्राकृतिक फूलों और पौधों से इसे और खूबसूरत रूप दिया जायेगा. पर्यटकों को धूप या बारिश से बचाने के लिए लोहे की एंगल से सुंदर छतरी भी बनाई जा रही है. बताते चलें की पहाड़ों की गोद में स्थित कुकुरझप डैम अपने शांत हिलकोर मारते जल और चारों ओर फैले पीपल, शीशम, महुआ समेत कई प्रजातियों के हरे-भरे पेड़ों के कारण पहले से ही लोगों का मन मोह लेता है. वर्तमान में यहां मछली पालन भी किया जा रहा है. जिसे देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग कई बार उठाई है. इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया की कुकुरझप डैम की प्राकृतिक सुंदरता लोगों को अपनी ओर खींचती है. इसे पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है. इससे न सिर्फ पर्यटक बढ़ेंगे बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

