जमुई. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला इन दिनों मतदाता जागरूकता के रंग में रंगा हुआ है. जिले के सभी दस प्रखंडों में जीविका दीदियां घर-घर जाकर लोगों से मतदान करने की अपील कर रही हैं. उनका संदेश है 11 नवंबर को जमुई है तैयार, हर वोट है कीमती, वोट देने की है विनती. शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जीविका दीदियां रैली, रंगोली, शपथ कार्यक्रम और मेहंदी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं. जीविका दीदी का यही पैगाम, वोट करें बेझिझक, बिना किसी काम जैसे नारों से गांव-गांव में जागरूकता का माहौल बन गया है. शनिवार को इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के बिशनपुर, चंद्रदीप और ताजपुर में उज्ज्वल जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने मतदाता रैली निकाली और शपथ ली. उन्होंने ग्रामीणों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. इसी तरह लक्ष्मीपुर प्रखंड के कुशल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की दीदियों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. वहीं सदर प्रखंड के लोहरा और झाझा प्रखंड के रामदासपुर में संगम ग्राम संगठन की दीदियों ने मतदान शपथ कार्यक्रम आयोजित किया और लोगों से कहा कि मतदान है हमारा अधिकार, मजबूत लोकतंत्र की पहचान. दीदियां गांव-गांव जाकर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बताकर लोगों को समय पर मतदान केंद्र पहुंचने की अपील कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

