जमुई. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से बिहार का स्वरूप तेजी से बदल रहा है. सरकार सड़क,पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य सभी क्षेत्र में विकास कार्य किया जा रहा है. उक्त बातें गुरुवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने नगर परिषद जमुई, नगर परिषद झाझा व नगर पंचायत सिकंदरा के विकास को लेकर 28 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और साढ़े आठ करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियां को गिनाते हुए और आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने अपने संबोधन का समापन जय श्रीराम’ के नारे के साथ किया. मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी, लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने भी संबोधित किया और एनडीए की उपलब्धियों को गिनाते हुए पुन: एनडीए सरकार बनाने की मांग किया. कार्यक्रम में डीडीसी सुभाषचंद्र मंडल, ईओ डॉ प्रियंका गुप्ता, मुख्य पार्षद मो हलीम, उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

