8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनों में व्यापारिक सामान ले जाने के लिए बुकिंग अनिवार्य-सीपीसीएम

पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) कोलकाता डॉ उदय शंकर झा ने गुरुवार को सिमुलतला रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया.

सिमुलतला . पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) कोलकाता डॉ उदय शंकर झा ने गुरुवार को सिमुलतला रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया. अमृत भारत योजना के तहत जारी विकास कार्यों व परियोजनाओं की उन्होंने जमीनी स्तर पर समीक्षा की. स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही गंदगी और अव्यवस्था देखकर वे खासे नाराज़ हो उठे. अप प्लेटफ़ॉर्म के बाहरी हिस्से एवं टेंपो स्टैंड क्षेत्र में फैली गंदगी पर उन्होंने असंतोष जताते हुए स्टैंड किरानी कारू यादव को तुरंत पूरे क्षेत्र की सफाई कराने और आगे से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का कड़ा निर्देश दिया. इस दौरान आरपीएफ के शंकर दास को भी उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति यदि व्यापारिक उद्देश्य से सामान ट्रेन में चढ़ाता है तो उसकी बुकिंग अनिवार्य कराई जाये. बिना बुकिंग सामान मिलने पर उसे जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि बगैर बुकिंग व्यापारिक सामान चढ़ाना नियमों का उल्लंघन है और इस पर सख्ती आवश्यक है. स्टेशन पर केवल एक ऊपरी पुल होने से यात्रियों को हो रही दिक्कत को देखते हुए पीसीसीएम ने प्लेटफ़ॉर्म के दोनों छोर पर रेम्प निर्माण का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे बुजुर्गों, दिव्यांगों व भारी सामान वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. स्थानीय मीडिया से बातचीत में डॉ झा ने कहा कि सिमुलतला स्टेशन आसनसोल मंडल का महत्वपूर्ण स्टेशन है, लेकिन मुख्यालय से दूरी के कारण अधिकारियों का निरीक्षण कम होता है, जिससे कई बार रखरखाव और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित होती है. इसी वजह से उन्होंने स्वयं आकर सभी कमियों की पहचान की है और संबंधित पदाधिकारियों को तुरंत सुधार करने का निर्देश दिया है. यात्री सुविधाओं को प्रभावी तरीके से लागू करना रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि स्टेशन का नवनिर्मित भवन उद्घाटन के लिए तैयार है. एस्केलेटर का ढांचा व मशीनें भी लग चुकी हैं, जिन्हें जल्द ही चालू कर दिया जायेगा. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, वाणिज्यिक सुपरवाइजर गौत्तम प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel