जमुई. राजकीय महिला डिग्री कॉलेज जमुई में गुरुवार को स्नातक सीबीसीएस सत्र 2025-29 की नामांकित छात्राओं का इंडक्शन मीट आयोजित किया गया. कुल 215 नामांकित छात्राओं में से 178 ने कार्यक्रम में भाग लिया. इंडक्शन मीट के साथ सभी छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में एक-एक पौधा लगाकर अपनी पढ़ाई की शुरुआत की. यह महाविद्यालय राज्य सरकार की अंगीभूत इकाई के रूप में जिला मुख्यालय में स्थापित किया गया है और इस सत्र से यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है. कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. उदय नारायण घोष सहित डॉ. रणविजय सिंह, डॉ. विनीता मंडल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अजय प्रकाश, रतन कुमार झा, बटेश्वर यादव और नरेश शाह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

