11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : जिले भर में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम, राष्ट्रध्वज को दी सलामी

स्टेडियम परिसर में प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने किया झंडोत्तोलन

जमुई.

शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने झंडोत्तोलन किया. इससे पूर्व प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन व मेजर सार्जेंट ने परेड का निरीक्षण किया. परेड में विभिन्न विद्यालय के बच्चे व सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल ने भाग लिया. झंडोत्तोलन के बाद मंत्री ने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये महात्मा गांधी के आदर्शों को अमल करने के लिए संकल्प लिया. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन किया एवं कुर्बानियों को याद किया. प्रभारी मंत्री ने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही योजनाओं से लाभान्वित होने वाले आंकड़ों को बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में बिहार प्रगति के पथ पर लगातार अग्रसर है. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन, सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप व थानाध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से निकालकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए मुख्य समारोह स्थल शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम पहुंचा. इसके उपरांत पुनः विद्यालय परिसर पहुंचे समाप्त हो गया. इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा वंदे मातरम, भारत माता की जय, महात्मा गांधी अमर रहे सहित अन्य नारे लगाते रहे. प्रभातफेरी में प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार, प्लस टू एसएस बालिका उच्च विद्यालय, संस्कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुई, मध्य विद्यालय महिसौड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महाराजगंज, आदर्श पीडी मध्य विद्यालय जमुई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिलानी मकतब, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई, राजकीय बुनियादी विद्यालय जमुई के बच्चे शामिल थे.

प्रखंड कार्यालय में प्रमुख ने फहराया तिरंगा झंडा

चंद्रमंडीह/चकाई.

चकाई प्रखंड में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, निजी प्रतिष्ठानों सहित बड़ी संख्या में निजी भवनों पर झंडोत्तोलन किया गया. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने झंडोत्तोलन किया. अंचल कार्यालय मे अंचलाधिकारी राजकिशोर साह, चकाई थाना मे थानाध्यक्ष राकेश कुमार, चन्द्रमंडीह थाना मे थानाध्यक्ष सुबोध यादव, चकाई रेफरल अस्पताल में डॉ सुधांशु शेखर, बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमसुल होदा, फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में पूर्व विधायक सावित्री देवी, पेटार पहाड़ी पंचायत में मुखिया कविता देवी, माधोपुर पंचायत भवन में मुखिया पंकज साह, रामचंद्रडीह पंचायत भवन में मुखिया बुद्धो रजक, पोझा पंचायत भवन में मुखिया मो अब्बास द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. साथ ही मंत्री सुमित कुमार सिंह के चकाई स्थित कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, भाजपा कार्यालय में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सूरज मुर्मू, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष विन्देश्वरी वर्मा, लोजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, कियाजोरी पंचायत भवन में मुखिया बेबी देवी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में नगर अध्यक्ष शैलेंद्र झा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जेरुवाडीह में प्रधानाध्यापक गुंजन दुबे ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही प्रखंड के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.

शहीदों को किया नमन, सीआरपीएफ व एसएसबी कैंप में शान से लहराया तिरंगा

सोनो.

प्रखंड में गुरुवार को 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व बंधु महतो के शहीद स्मारक और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर के मूर्ति पर प्रखंड प्रमुख शीला देवी, बीडीओ मो मोइनुद्दीन, सीओ सुमित कुमार आशीष सहित गणमान्यों ने माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद करते हुए नमन किया. इसके उपरांत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने प्रखंड प्रमुख शीला देवी ने झंडोत्तोलन की. सोनो थाना में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, चरकापत्थर थाना में थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, बटिया थाना में थानाध्यक्ष नीतू कुमारी, बाल विकास परियोजना कार्यालय में बीडीओ मो मोइनुद्दीन, कौशल युवा केंद्र में सीओ सुमित कुमार आशीष, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण चौधरी, 2 उच्च विद्यालय सोनो में प्रभारी प्राचार्य अमित कुमार, प्रखंड संसाधन केंद्र में बीईओ सीताराम दास, प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य रंजीत कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन सुमन कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय महेश्वरी में प्रभारी प्राचार्य कुशेष कुमार शर्मा, मध्य विद्यालय महेश्वरी में प्रभारी प्रधानाध्यापक सीमा देवी, परवाज हॉस्पिटल में निदेशक डॉ एम एस परवाज, आवासीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल सोनो में सोनो मुखिया रेखा देवी, सोनो पैक्स गोदाम परिसर में पैक्स अध्यक्ष मिट्ठू यादव, सरस्वती शिशु मंदिर में भारती शिक्षा समिति मुंगेर के विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह, पंचायत सरकार भवन में सोनो पंचायत की मुखिया रेखा देवी, लोहा मनरेगा भवन में पंचायत के मुखिया जमादार सिंह, पैरा मटिहाना पंचायत में मुखिया रंभा कुमारी कुशवाहा, सरधोडीह स्थित अपने कार्यालय में लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव संजय कुमार मंडल, औरैया स्थित भाजपा कार्यालय में सोनो मंडल अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, जदयू प्रखंड कार्यालय में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष गुरुदयाल यादव, लोजपा (आर) प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, सृष्टि फिजियो एंड रिहेब सेंटर सोनो में जमुई फिजियोथेरेपी सोसाइटी की ओर से डॉ पवन रंजन, सिन्हा प्ले स्कूल में कल्याणी सिन्हा, थमहन ग्राम कच्रहरी के कोनिया स्थित कार्यालय में सरपंच निर्मला देवी के अलावे बलथर पंचायत के पैनवाजन स्थित महादलित टोला में जिला कल्याण पदाधिकारी ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर स्थित सरकारी व निजी विद्यालयों में, संस्थाओं में, बैंक व राजनीतिक पार्टी के कार्यालयों के अलावे बटिया स्थित सीआरपीएफ कैंप व चरकापत्थर स्थित एसएसबी के कैंप में भी धूमधाम से झंडोत्तोलन किया गया. इससे पूर्व सुबह आवासीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल सोनो के बच्चे देश भक्ति नारे लगाते हुए प्रभात फेरी किया.

बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी, लगाये देशभक्तों के जयकारे

अलीगंज.

प्रखंड में 78 वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय एवं थाना में पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख रीना कुमारी, चंद्रदीप थाना में थानाध्यक्ष राजेंद्र साह, किसान भवन अलीगंज मे कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय मे सुपरवाइजर प्रीति सिंह, बीआरसी में बीईओ हरीश चंद्र सिंह, अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी साजिद हुसैन, तहसील कचहरी में सीओ रंजन कुमार दिवाकर, अलीगंज ग्राम कचहरी में सरपंच राधा देवी, अलीगंज पंचायत भवन मुखिया गायत्री देवी, अलीगंज वार्ड नंबर 12 में वार्ड सदस्य नरसिंह महतो, अलीगंज नमन विद्या पब्लिक स्कूल में वेदप्रकाश, विवेकानंद विद्यापीठ कंसेप्ट स्कूल में मोहित कुमार, फोनिक्स वर्ल्ड स्कूल में डॉ एस कुमार, डीएमएमसी कोचिंग सेंटर में राहुल कुमार, मिर्जागंज राठोर एलेमंट्री स्कूल में प्रियांशु राठोर, आनंद विद्या निकेतन में आनंद लाल पाठक, संत सरस्वती स्कूल मिर्जगंज में अशोक कुमार, लोजपा कार्यालय में बखोरी पासवान, जदयू कार्यालय में शीतल मेहता, अलीगंज प्लस टू हाईस्कूल अलीगंज में प्रभारी प्रधानाध्यापक भुनेश्वर प्रसाद यादव, हाईस्कूल सोनखार में सतीश कुमार, प्लस टू हाईस्कूल कैयार मे साकेत कुमार, एमआरपूरी हाई स्कूल ताजपुर में राणा राजीव कुमार, आढा हाई स्कूल में प्रभारी उदय शंकर कुमार, पल्सा खुर्द मदरसा में कारी इम्तियाज साहब, कोदवरिया पंचायत में मुखिया गीता सम्राट, कैथा पंचायत में मुखिया देवनंदन यादव, आढा पंचायत में मुखिया हेना कौसर, कोल्हाना पंचायत में मुखिया सत्यम कुमार,सहोडा पंचायत में मुखिया रेखा देवी, दीननगर पंचायत भवन में मुखिया जनार्दन यादव, अबगीला पंचायत सरकार भवन में मुखिया कोमल कुमारी, इस्लामनगर पंचायत सरकार भवन मे मुखिया दिलीप रावत, दरखा पंचायत भवन में मुखिया निर्मला देवी, मिर्जागंज पंचायत भवन में मुखिया मथुरा मांझी, अलीगंज अल्फलाह मुस्लिम कमिटी मदरसा में मो. दिलसाद ने झंडोत्तोलन किया गया. अलीगंज बाजार में कई स्कूल द्वारा प्रभात फेरी एवं भव्य झांकी निकली गई एवं कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

फहराते तिरंगे ने युवाओं में भरा जोश, भारत माता की जय के लगे नारे

झाझा

. प्रखंड क्षेत्र में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास संपन्न हुआ. इस दौरान सरकारी व निजी जगह पर शान से तिरंगा फहराया गया. एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ राजेश कुमार, प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख बदमियां देवी, सीआरसी भवन में बीईओ महेंद्र प्रताप सिंह, मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील प्रसाद, देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रो डॉ अजफर शम्शी, नगर परिषद कार्यालय में नगर अध्यक्ष संजय यादव, जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में चेंबर के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सीताराम पोद्दार अपने कार्यालय में सीताराम पोद्दार, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र सह सागर कंप्यूटर केंद्र में प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह, आदर्श थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस अंचल कार्यालय में पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिन्हा, स्टेशन कार्यालय में स्टेशन प्रबंधक रविकांत मथुरी, रनिंग रूम में रनिंग रूम प्रभारी दिलीप कुमार यादव, आरपीएफ पोस्ट में आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी, राजकीय रेल थाना में थानाध्यक्ष बृंद कुमार, महिला महाविद्यालय में प्रो गिरीश कुमार ,सारडॉनिक्स विद्यालय में निदेशक ई एम अख्तर, सनफ्लावर एकेडमी में लक्ष्मण झा ,संत कोलंबस स्कूल में विजय कुमार, झाझा पब्लिक स्कूल में सुरेंद्र निराला, ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल में निदेशक पुरुषोत्तम कुमार,खलासी मुहल्ला स्थित एजुकेशन पॉइंट स्कूल में निदेशक शाहनबाज आलम,बचपन प्ले स्कूल में सीमा सिंह, रिच लुक पब्लिक स्कूल में अभिषेक कुमार, कर्पूरी चौक पर पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता परमेश्वर यादव, ई रिक्शा कार्यालय में राजू यादव ,जदयू कार्यालय में राकेश कुमार दास, बरनवाल सेवा सदन में बरनवाल सेवा समिति अध्यक्ष गोपाल प्रसाद बरनवाल, गौशाला में सचिव दयाशंकर बरनवाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में नगर अध्यक्ष प्रो राकेश पासवान, धमना पंचायत में प्रतीक शर्मा, बोड़बा पंचायत में अशोक यादव, छापा पंचायत में पप्पू यादव, जामुखरैया पंचायत में विकास सिंह, चांय पंचायत में मुन्नी देवी, बाराजोर पंचायत में आएशा परवीन, करहरा पंचायत में सुभद्रा कुमारी, रेफरल अस्पताल परिसर में चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह, बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ कार्यालय में इंद्रदेव प्रसाद केसरी के अलावा सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थान में उसके संचालक व उसके प्रधान द्वारा शान तिरंगा फहराया गया.कई जगह झंडोत्तोलन के दौरान पूर्व विधायक डॉ रविंद्र यादव,पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष संजय सिन्हा, मीरा सिन्हा,सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव, पिंकू बरनवाल, मंटू गुप्ता, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव, ईश्वर यादव, बिपुल झा, बिटू चौरसिया, बिटू राम, डिगु प्रसाद कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

वर्ष 23-24 में पांच हजार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी

बरहट

. 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन पुलिस ने लाइन केंद्र मलयपुर में झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली. मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार, बीएमपी 11 के समादेष्टा हिमांशु शंकर त्रिवेदी, सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट विनोद कुमार मोहरिल सहित कई मौजूद थे. परेड में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ, बीएमपी एवं होमगार्ड सहित 5 प्लाटून के प्रथम कमांडर अमित कुमार व द्वितीय कमांडर धीरज कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गयी. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस बल के द्वारा प्रतिदिन सभी लोगों को बिना किसी धर्म और भेद-भाव सेवा सुरक्षा प्रदान कर रही है. जिला पुलिस के तत्परता से बीते वर्ष 23-24 में पांच हजार अपराधियों की गिरफ्तारी तथा 1 हजार अपराधियों ने न्यायालय में आत्म समर्पण किया है. जिला में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला पुलिस बल और सुरक्षा बलों के संयुक्त कार्रवाई में 2 सौ से अधिक नक्सल अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस एवं प्रसासन के प्रयास से जिला में शांति सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था तथा भय मुक्त वातावरण कायम है. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान ओंकार नाथ सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव के अलावा पुलिस जवान मौजूद थे.

सिकंदरा प्रतिनिधि के

अनुसार

, प्रखंड क्षेत्र में 78वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को बड़े ही धूमधाम के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों समेत राजनीतिक दल के कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर भारत मां के वीर सपूतों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सर्वप्रथम कांग्रेस आश्रम में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जफर इकबाल उर्फ टार्जन के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. जिसके उपरांत प्रखंड कार्यालय में प्रमुख उषा देवी, पुलिस अंचल कार्यालय में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद नईम, थाना में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खुशतर आजमी, नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद रूबी देवी, कुमार पंचायत भवन में शंभु सिंह, मिर्चा पथकचक पंचायत में मुखिया जया देवी, महादेव सिमरिया पंचायत भवन में मुखिया विनोद यादव, सिझौड़ी पंचायत भवन में मुखिया अशोक पासवान, खरडीह पंचायत में मुखिया शारदा कुमारी, भुल्लो पंचायत भवन में मुखिया सुचित कुमार, सबलबीघा में मुखिया अंजनी कुमार मिश्रा, प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सिकंदरा में प्रभारी अजीत कुमार, लखरानी प्रगतिशील आवासीय विद्यालय धनवे में मनोहर कुमार सिंह, एस के कॉलेज लोहंडा में प्राचार्य प्रो0 अनिल कुमार सिंह, महादेव सिमरिया पैक्स गोदाम में पैक्स अध्यक्ष सुबोध सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी की उपस्थिति में सिकंदरा के बटौआ मांझी टोला में एक वृद्ध महिला के द्वारा झंडोतोलन किया गया.

खैरा प्रतिनिधि के

अनुसार

, प्रखंड क्षेत्र में 78वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को बड़े ही धूमधाम के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों समेत राजनीतिक दल के कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर भारत मां के वीर सपूतों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दिया गया. इसके उपरांत उपरांत प्रखंड कार्यालय में प्रमुख बबीता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित आनंद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनवे में प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें