जमुई. जनसंख्या स्थिरता को लेकर मिशन परिवार विकास अभियान के तहत जागरूकता पखवारा का शुभारंभ मंगलवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो हलीम उर्फ लोलो, सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार जनसंख्या स्थिरता को लेकर जागरूकता पखवारा मनाया जा रहा है जो आगामी 29 मार्च 2025 तक चलेगा. इसके तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मी लोगों को हम दो हमारे दो को लेकर जागरूक करेंगे. साथ ही परिवार नियोजन को लेकर स्थायी तथा अस्थायी उपायों के विषय में भी जानकारी देंगे. इसमें महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, कॉपर टी, गर्भ निरोधक गोलियां, अंतरा, छाया, सहित अन्य उपाय बताये जायेंगे. सिविल सर्जन ने बताया कि बिहार पूरे देश में सबसे अधिक प्रजनन दर वाला राज्य है. ऐसे में जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अंतरा, छाया, इजी पिल्स और अन्य सरल गर्भनिरोधक संसाधन अपनाकर दंपती बच्चों में नियमित अंतराल रख सकते हैं. साथ ही सही समय पर महिलाएं बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी कराकर परिवार को नियोजित कर सकते हैं. छोटा परिवार का फायदा गिनाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा.
लगाया गया परिवार कल्याण मेला
पखवारा के अंतर्गत जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी सरकारी अस्पतालों में परिवार कल्याण मेला का आयोजन किया जाना है. इसे लेकर सदर अस्पताल में कल्याण मेला भी लगाया गया. मेला में परिवार कल्याण के तहत प्रदान की जाने वाली स्थायी एवं अस्थायी परिवार नियोजन साधनों पर प्रदर्शनी लगाते हुए इससे होने वाले फायदों पर विस्तृत जानकारी लोगों को दी गयी.
परिवार नियोजन पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि
परिवार नियोजन को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता पखवारा के दौरान महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी कराने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी. जिसमें पुरुष नसबंदी कराने पर प्रत्येक लाभार्थी को तीन हजार, महिला बंध्याकरण पर दो हजार, प्रसव उपरांत बंध्याकरण पर तीन हजार, प्रसव उपरांत कॉपर टी पर तीन सौ, गर्भपात उपरांत कॉपर टी पर तीन सौ, गर्भनिरोधक सुई अंतर पर सौ रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाती है. मौके पर एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार, डीपीएम पवन कुमार, अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय, एम रविराज रंजन, डीडीए विनय कुमार, एएनएम, जीएनएम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

