झाझा. थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में 16 फरवरी को हिंदू संगठन वाहिनी के काफिले पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमले मामले में फरार 30 नामजद के घरों में पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चिपकाया. इससे फरार आरोपियों के परिजन में हड़कंप मच गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के दूसरे दिन ही इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायालय भिजवा दिया गया है. उसके बाद अन्य लोग लगातार लोग फरार चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में 41 लोगों को नामजद बनाया गया है. जबकि 60 अज्ञात हैं. 30 नामजद की शिनाख्त ली गयी है. न्यायालय के आदेश पर इन लोगों के घरों में इश्तेहार चिपकाया गया है. सभी के परिजनों को बता दिया गया है कि जल्द ही फरार आरोपित न्यायालय में आत्मसमर्पण करें, नहीं तो न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. यहां बताते चलें कि 16 फरवरी को बलियाडीह गांव में एक पक्ष के लोगोंं ने हिंदू वाहिनी संगठन पर तब हमला बोल दिया था, जब एक मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कर अपने घर लौट रहे थे. उस दौरान पांच चार पहिया वाहन, दर्जनों दो पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस दौरान तीन दिनों तक बालियाडीह गांव में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी थी. इसके बाद आम जीवन सामान्य हो पाया था. इश्तिहार चिपकाने के दौरान पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहार, शंकर आनंद के अलावा कई पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है