16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रवियों की पहचान कर करें कड़ी कार्रवाई : डीआइजी

बलियाडीह मामले के बाद मुंगेर रेंज डीआईजी राकेश कुमार रविवार देर रात को झाझा थाने पहुंचे.

झाझा. बलियाडीह मामले के बाद मुंगेर रेंज डीआईजी राकेश कुमार रविवार देर रात को झाझा थाने पहुंचे. उसके बाद जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा व पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार मोहन के अलावा अन्य अधिकारियों को असामाजिक तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने बलियाडीह एवं आसपास के क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा भी लिया. साथ ही प्राथमिकी के आलोक में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बलियाडीह गांव में हिंदू स्वाभिमान संगठन के काफिले पर एक पक्ष द्वारा हमला करने की घटना में जमुई नप उपाध्यक्ष नीतीश कुमार, खुशबू पांडेय एवं अन्य लोगों के घायल होने के बाद बढ़ते तनाव की स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर लगातार जायजा ले रहा है. डीएम अभिलाषा शर्मा, एसपी मदन कुमार आनंद भी घटनास्थल पर जानकारी लिये व ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. इस दौरान बलियाडीह गांव सहित अगल -बगल के गांवों में घटना को लेकर किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसको लेकर डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारी को कई तरह के आवश्यक दिशा निर्देश दिये. लगातार फ्लैग मार्च करते हुए गांव में शांति व्यवस्था बनाने रखने व घटना को अंजाम देनेवाले अराजक तत्वों की गिरफ्तारी का आदेश दिया. डीएम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी रात्रि में ही ली और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने तथा किसी भी तरह की अफवाह न फैले इसको लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें