जमुई . समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पदाधिकारी श्री नवीन एवं पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल द्वारा अनुकंपा के आधार पर कुल 10 मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित प्राप्त आवेदनों की गहन जांच के उपरांत यह नियुक्ति दी गयी. जानकारी के अनुसार, अंकित कुमार सिंह एवं शेर बिहारी को निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति दी गई है. वहीं संचार कुमार एवं संजू देवी को कार्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इसके अलावा रंजन कुमार, आफताब आलम, मुनीता कुमारी, नीतीश कुमार, मुकेश पासवान एवं शिशुपाल कुमार को चौकीदार के पद पर नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद एवं स्थापना उपसमाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

