बरहट . भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन विकास आयुक्त हस्तशिल्प सेवा केंद्र जमुई की ओर से आयोजित 25 दिवसीय गुरु शिष्य हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बरहट के मलयपुर बलवारे बस्फोड़ टोला में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्योग महाप्रबंधक नीतीश शांडिल्य, प्रमुख रुवेन कुमार सिंह एवं मुखिया सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिला उद्योग महाप्रबंधक ने कहा कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिभागियों को प्रतिदिन 300 की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. साथ ही शिल्पियों को बड़े शहरों में ब्रांडिंग और बिक्री रणनीतियों के माध्यम से आय बढ़ाने के गुर सिखाए जाएंगे. जिला उद्योग महाप्रबंधक ने बताया कि उद्योग विस्तार के लिए चकाई प्रखंड में 210 एकड़ भूमि चिह्नित कर कैबिनेट अनुमोदन हेतु प्रस्ताव भेजा गया है. यहां बियाडा द्वारा विकास कार्य किया जायेगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

