चंद्रमंडीह. चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बटिया घाटी में गुरुवार की देर संध्या कचरा लदा एक पिकअप वाहन असंतुलिस होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार कचरा लदा पिकअप वाहन देवघर से पटना जा रही थी. इसी दौरान बटिया घाटी से गुजरने के क्रम में गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद दैनिक गस्ती पर मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल चालक पटना जिला अंतर्गत फतुआ थाना क्षेत्र के कुल्हर गांव का निवासी है. वहीं दुर्घटना में पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है