19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोहरे हत्याकांड में तांत्रिक समेत चार गिरफ्तार

थाना क्षेत्र की कानन पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन में सोमवार दोपहर को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

झाझा. थाना क्षेत्र की कानन पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन में सोमवार दोपहर को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 17 मार्च को ग्राम चिलको में कुछ अपराधियों ने डायन का आरोप लगाकर कुल्हाड़ी से दंपती जागेश्वर भुल्ला व उनकी पत्नी सबिया देवी उर्फ जासो देवी की हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर एक विशेष टीम का गठन कर जांच की जा रही थी. घटना की जांच को लेकर एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलायी गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान चिलको गांव निवासी स्व. फागु नैया का पत्नी फुसनी देवी, मुरली देवी, चिलको गांव निवासी खिरू नैया का पुत्र जालौ नैया, बेलाटांड़ गांव निवासी तांत्रिक गिरधारी नैया को गिरफ्तार किया गया है .एसडीपीओ ने बताया कि तांत्रिक गिरधारी नैया के दिशा निर्देश पर ही झाडफ़ूंक के कारण दंपती की हत्या की गयी है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ राजेश कुमार ,थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी कुमार, कविता माटे, मुकेश कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

दोहरे हत्याकांड मामले में मृतक दंपती के पुत्र ने दर्ज करायी प्राथमिकी

झाझा. बीते सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के कानन पंचायत के चिलको-मशान गांव निवासी बिनोद भुल्ला ने अपने माता जासो देवी, पिता जागेश्वर भूल्ला की हत्या करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि गांव के ही अशोक नैया सहित उसके घर के अन्य लोग मेरी माता जासो देवी को डायन होने का आरोप लगाते हुए घर से खींच कर ले जाने लगा जिसे देख मेरे पिताजी जागेश्वर भुल्ला ने बचाव करने का प्रयास किये. इसके बाद उक्त लोगों ने दोनों को जबरन अपना घर ले जा कर टांगी से वार कर हत्या कर दिया. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel