19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत महापुराण यज्ञ में शामिल हुए पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद

पूर्व एमएलसी सह जदयू नेता संजय प्रसाद रविवार को सोनो प्रखंड अंतर्गत लखनकियारी और मानधाता गांव में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए.

सोनो. पूर्व एमएलसी सह जदयू नेता संजय प्रसाद रविवार को सोनो प्रखंड अंतर्गत लखनकियारी और मानधाता गांव में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने दोनों ही जगहों पर माथा टेक कर क्षेत्र की शांति और समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. लखनकियारी में आयोजित श्री श्री 108 श्रीमद भागवत महापुराण यज्ञ सह बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होकर उन्होंने कहा कि यहां पहुंचकर अभिभूत हूं. लखनकियारी के बाद वे मनधाता गांव पहुंचे जहां रामाश्रम सत्संग मथुरा के द्वारा आयोजित सत्संग कार्यक्रम में शामिल हुए. मौके पर वार्ड सदस्य रंजीत कुमार, गोरेलाल मंडल, प्रोफेसर शंभू यादव, सुरेंद्र मंडल, दिनेश सिंह, मुन्ना सिंह,, विकास कुमार, नंदन यादव ,उदय यादव, दीपक यादव ,चंद्रदेव यादव ,रमेश यादव सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. पूर्व एमएलसी थमहन गांव पहुंचकर मृतक मंजय यादव के परिवार सदस्यों से मिले और उन्हें सांत्वना दिया. थम्हन निवासी भरत यादव के पुत्र मंजय यादव का आकस्मिक निधन बीते दिनों सड़क दुर्घटना में हो गया था. उन्होंने शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें