पूर्व मंत्री ने खेल मैदान का किया लोकार्पण
लक्ष्मीपुर. खेल से स्कूली बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. शिक्षा के साथ साथ खेल भी बच्चों के लिए बहुत जरूरी हैं, इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर एक अच्छा प्रभाव डालता है. उक्त बातें स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत काला पंचायत में स्थित जीनहारा 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में एक खेल मैदान के निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि सूबे में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास के कई तरह के विकास कार्यक्रम को प्राथमिकता के साथ शुरू की है. जिसमें बालिका के लिए साइकिल योजना, मुफ्त कंप्यूटर की शिक्षा, अब स्कूल के बच्चों के लिए हर पंचायत के खेल मैदान में कई तरह के खेल पीट बनवा रही हैं. बतादे की यह खेल पीट मनरेगा द्वारा पक्के के बनाए जा रहे हैं. जिसकी कुल लागत 09 लाख 90 हजार रुपए है. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गुलाबी यादव, काला मुखिया रणधीर यादव, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मंडल, मनोज मंडल, मनरेगा पीओ कौशलेंद कुमार पीआरएस कमलेश रविदास, जयनंदन सिंह, निरंजन मंडल के अलावे कई स्थानीय एनडीए के कार्यकर्ता के साथ ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है